गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर करवट बदलने वाला है। सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और दिनभर धूप और बादलों की आंख में चोली चलती रही।
मौसम विभाग ने मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है। चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।
सोमवार को हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। दून में अधिकतम तापमान में 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं, ठंड का असर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।