चार हत्या कर फरार इनामी बदमाश STF ने देवबंद में दबोचा

हरिद्वार: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। एसटीएफ टीम को टेक्निकल सर्विलांस एवं गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर से 50000 के इनामी वांछित अभियुक्त अख़लाक पुत्र फेज अली निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर एवं शाहरुख़ पुत्र अकलाख निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर जो कि पिछले कई समय से वांछित चल रहे है एवं लगातार फरार है एवं जो सहारनपुर देवबंद मे छिपे हैम
सूचना मिलते ही एसटीएफ की एक टीम द्वारा गुरुवार को देवबंद मे मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि अभियुक्तगणो द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगो निर्मम हत्या की थी जिसमे जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की हत्या कारित की गई थी। एक साथ चार लोगो की हत्या करने के बाद अभियुक्त फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए हत्या काण्ड को अंजाम देने वाले कई अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ अभियुक्त गण पुलिस की पकड़ मे नहीं आ रहे थे जिनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया था। उक्त मुकदमे में कुल 14 अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार में हैं।