गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश – बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी उम्मीद है। चमोली जिले में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है। 4 मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।