फीस एक्ट के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धन सिंह ने दिया जवाब

देहरादून। कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने फीस एक्ट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारित न होने से अभिभावक परेशान हैं। इस पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी नहीं बनाया है फीस एक्ट को लेकर कोई प्रावधान। सभी विधायक यदि फीस नीति बनाना चाहते हैं, तो सरकार फीस एक्ट बनाने की तरफ बढ़ेगी। सरकार की मंशा नहीं है अभी फीस नीति लाने की। सदन को चाहिए तो फिर मिलकर कर सकते हैं फैसला।
भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने डॉक्टरों की कमी का उठाया सवाल
देहरादून। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने डॉक्टरों की कमी का उठाया सवाल। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों पदों के दिए आंकड़े। प्रदेश में 48 से 50 प्रतिशत स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी है। प्रदेश में 1896 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 1182 कार्यरत हैं। 716 संविदा बांडधारी डॉक्टर हैं। पिथौरागढ़ जिले में 16 डाक्टरों के पद खाली हैं। स्वास्थ्य मंत्री के बयान से संतुष्ट नजर नहीं आए हरीश धामी। स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब। अगले 3 साल में प्रदेश में शत प्रतिशत स्पेशलिस्ट डाक्टरों के भी भर देंगे पद। बीजेपी विधायक बृज भूषण गौरोला ने भी उठाया डाक्टरों की कमी का मुद्दा। डोईवाला में उपजिला चिकित्सा घोषित किया गया है, लेकिन डाक्टरों की कमी बनी हुई है। बीजेपी विधायक अनिल नौटियाल ने भी सिमली अस्पताल में डाक्टरों की कमी का उठाया मुद्दा। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी उठाया राजकीय सामुदायिक केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का मामला। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सामुदायिक केंद्रों में लगातार बढ़ाई जा रही हैं स्वास्थ्य सुविधाएं। डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की कमी को किया जा रहा है दूर। 80 हजार की जनसंख्या पर बनाया जाता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। 1 लाख की जनसंख्या पर किया जाता है उप जिला चिकित्सालय का निर्माण।