अन्य खबरेंकुमायूँ मंडल

खाई में गिरा बारात का वाहन, चार लोगों की मौत

पिथौरागढ़। जिले के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौत हो गई। चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वहादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं.रित कार्रवाई की. खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। विवाह संपन्न होने के बाद ये लोग वाहन में सवार होकर चमाली की ओर जा रहे थे. वाहन में सवार सभी लोग विवाह की खुशी मना के लौट रहे थे. लेकिन रात होने के कारण इन लोगों पर नींद का असर भी था. ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को वाहन चलाने के दौरान झपकी आ गई होगी। इसी कारण वाहन खाई में जा गिरा. थोड़ी देर पहले जो माहौल विवाह की खुशियों से भरा था, इस वाहन दुर्घटना के बाद वहां मातम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button