कौन संभालेगा उत्तराखंड की कमान… कल होगा नए CM का ऐलान
देहरादून: उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर आ रही है। कल शाम 5 बजे देहरादून में भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होने जारी है जिसमे भाजपा सरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाएगी। बता दें कि 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन शुरू हो गया था जनता में उत्सुकता है कि आखिर उत्तराखंड का सीएम कौन होगा। इस बैठक में लिफाफा खुलेगा और मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग जाएगी।
यह बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में होगी। जिसके लिए कल सुबह केंद्रीय पर्यवेक्षक देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दे की राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को धक्कड़ बल्लेबाज़ से नवाजा था अब देखना ये होगा की कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यम्नत्री ! पुष्कर सिंह धामी या फिर कोई और चेहरा …… इसका फैसला कल शाम 5बजे आपके सामने होगा । हालांकि सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में पुष्कर सिंह धामी ही हैं क्योंकि धामी के नेतृत्व में ही भाजपा 47 सीटें जीत कर आई हैं।
भाजपा के विधायक मंडल दल की बैठक होने से पहले कल सुबह प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत राजभवन पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में ही शपथ दिलाएंगे। उसके बाद विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। यह शपथ समारोह मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले ही सभी विधायकों को दिलाया जा रहा है।