चंपावत: बाबा ने खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप

चंपावत: चंपावत के पाटी तहसील में एक आश्रम में रहने वाले एक बाबा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि चंपावत के पाटी तहसील के वारसी गांव में बने एक आश्रम बना हुआ है। यहीं पाताल रुद्रेश्वर गुफा भी है। इस आश्रम में सौरभ तिवारी उर्फ ध्यान योगी नाम के ओशो पंथी बाबा रहते थे। गांव के प्रधान खीमानंद जोशी ने पुलिस को सूचना दी कि बाबा ने खुद को गोली मार ली है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरु की।
बाबा ने गुफा के बाहर बने बॉथरूम में जाकर खुद को 315 बोर के तमंचे से गोली मारी। बाबा के पास से सुसाइड नोट के साथ-साथ तमंचा के चेंबर में कारतूस का खोखा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी पता लगाया जाएगा की बाबा के पास तमंचा कहां से आया।
वहीं इस मामले में प्रापर्टी का विवाद भी सामने आ रहा है। बाबा के शिष्य के मुताबिक बाबा के काफी आश्रम हैं। जिसमें से एक आश्रम नेपाल में भी है। शिष्य ने बाबा कि कई जगह प्रॉपर्टी होने की बात भी कही। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।