उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सावधान

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राज्य के कई जनपदों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा 2 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक,30 अगस्त को राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना जताई है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 अगस्त को राज्य के नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
1 सितंबर को नैनीताल चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों मैं कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।जबकि 2 सितंबर को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।