गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड के इन जिलों में रविवार को भी भारी बारिश का यलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार को सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जातए हैं। पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश के दौर की संभावना है।
मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है।