पुलिस अपराध

अंकित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने ऐसे दी प्रेमी को दर्दनाक मौत

हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पुलिस ने तीनपानी क्षेत्र में मिले व्यापारी अंकित चौहान का शव मामले में बड़ा खुलासा कर दिया है। हत्या का पूरा खेल अंकित चौहान की गर्लफ्रेंड माही ने रचा था। सांप से कटवाकर अंकित चौहान की हत्या कर दी। घटना में शामिल सपेरे रमेश नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मास्टरमाइंड माही समेत 4 लोग अब भी फरार चल रहे है, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रिपोर्ट में अंकित को सांप के काटने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा किया। अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका डोली उर्फ माही ने ही कराई थी।

बता दें कि, रामबाग कॉलोनी रामपुर रोड निवासी अंकित चौहान पुत्र स्व. धर्मपाल सिंह चौहान 15 जुलाई शनिवार की सुबह तीनपानी रेलवे क्रासिंग के पास अपनी ही कार की पिछली सीट पर लाश मिली थी। व्यवसायी अंकित की मौत के पीछे पहले कार की एसी से निकलने वाली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस को वजह माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने की बात सामने आई तो कहानी उलट गई।

बताया जा रहा है कि माही से अंकित के अवैध संबंध थे। वो अंकित से लाखों रुपये ऐंठ चुकी थी। अब माही अंकित से पीछा छुड़ाना चाहती थी।उसने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने अंकित को अपने घर बुलाया। घर बुलाकर उसने अंकित को खूब सारी शराब पिलाई। जिसके बाद उसने अंकित की सांप से कटवाकर उसकी हत्या कर दी।ऐसे में उसने सपेरे का सहारा लिया।इसके बाद वो लोग लाश को तीन पानी के पास कार के अंदर छोड़कर फरार हो गए। अंकित की हत्या को पांच लोगों ने अंजाम दिया था। उसमें अंकित की प्रेमिका डोली उसका दूसरा प्रेमी दीप कांडपाल, डॉली की नौकरानी और उसका पति और एक सपेरा भी शामिल था। सपेरे रामनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार लोग अब भी फरार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button