यूट्यूबर बॉबी कटारिया पहुंचा देहरादून, कोर्ट से मिली जमानत
देहरादून: शुक्रवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह शुक्रवार को देहरादून पहुंचा और सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई। कोर्ट ने आरोपित को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ा है।
आपको बता दें कि बॉबी कटियार पुलिस रिकॉर्ड में फरार घोषित था। पुलिस ने उसके घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था। पुलिस की टीमों ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन उसे पकड़ नहीं पाईं। कल ही बॉबी ने दिल्ली की एक कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद उसने आज देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले ली।
आपको बता दें कि बॉबी कटारिया के विवादों में फंसने की वजह एक वीडियो थी। जिसमें वह देहरादून में सड़क पर खुलेआम शराब पीता हुआ नजर आ रहा था। इस मामले में उस पर केस दर्ज किया गया था।