टिहरी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत
देवप्रयाग: रविवार देर रात देवप्रयाग के साकणीधार के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे युवक की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में 600 मीटर गहरी खाई में उतरकर शव तक अपनी पहुंच बनाई व कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक जयवीर सिंह राणा पुत्र राम सिंह निवासी बीना रुद्रप्रयाग के शव को रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
वहीं टिहरी जिले से दूसरे हादसे की खबर सामने आई है। डोबरा-चांटी पुल से करीब 7 किमी की दूरी पर भल्डियाणा के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार वाहन चालक संजय राणा (32) निवासी गंगोरी उत्तरकाशी और सावित्री राणा (29) निवासी बड़ेथी उत्तरकाशी कार से श्रीनगर से चिन्यालीसौड़ आ रहे थे। इसी दौरान भल्डियाणा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया। घायल संजय नेगी के अस्पताल पंहुचने से पहले ही मौत हो गई थी। घायल युवती का उपचार किया जा रहा है।