चमोली में डीएम बदले पर तस्वीर नहीं, जिला प्रशासन सोया चैन की नींद
उत्तराखंड के चमोली जिले में पुर जिला के कार्य रह चुके स्वाति भदौरिया का तबादला हो चुका है लेकिन उनके तबादले के बाद भी यह वह सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दरअसल स्वाति भदोरिया को प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन डीएम चमोली के फेसबुक पर पर अभी तक भी उनकी तस्वीरें और पोस्ट चल रही है. जिसको लेकर चर्चा तेज है. अलग-अलग तरीके से लोग जिला प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.
चमोली के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिज्ञ इंद्रेश मैखुरी ने लिखा है कि चमोली में नए जिलाधिकारी के रूप में हिमांशु खुराना चार्ज ले चुके हैं.पर सोशल मीडिया में जो चमोली जिले के एकाउंट और पेज हैं, उन के संचालकों ने लगता है खुराना जी को जिलाधिकारी स्वीकार नहीं किया है.ट्विटर पर एकाउंट है @ChamoliDm और फेसबुक पर पेज है- District Administration Chamoli .दोनों जगह जिलाधिकारी के रूप में,ट्वीट-पोस्ट में पुरानी डी एम ही दिख रही हैं. चलाता कौन है भाई इनको? प्रोफाइल पिक,पोस्ट खुराना जी को खुद अपडेट करनी होगी क्या? सोशल मीडिया भी सरकारी फ़ाइल की गति से चलाओगे क्या? बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद चमोली की पूर्व जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया का तो कोई दोष नहीं लेकिन जिला प्रशासन और नए जिला अधिकारी को इस बाबत जरुर एक्शन लेने की जरुरत है.