पुलिस अपराध
उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचला, मौत
हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा। आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना किसी न किसी की जान ले रही है। वही हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया
मृतक व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।