देहरादून: स्पा सेंटर संचालक ने खुद को मारी गोली, मौत
देहरादून: देहरादून में बीते दिन एक स्पा सेंटर संचालक ने खुद को गोली से उड़ा लिया और आत्महत्या कर ली। इससे आस पास के इलाके और पुलिस में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते दिन गुरुवार को पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि गोली की आवाज से आस पास हड़कंप मच गया। लोग गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्पा सेंटर संचालक सतवीर चौधरी मौके पर लहुलूहान पड़ा था। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक देसी तमंचा बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल मृतक ने आत्महत्या के लिए किया था। उसने अपनी कनपटी पर खुद को गोली मार अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ में जुटी है।