देहरादून: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज हो जाएगा। चुनाव आयोग आज दोपहर साढ़े 3 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
बता दें कि देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों को परख लिया है। आयोग ने कोरोना और ओमिक्रान संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट भी ले ली है। इस बैठक में उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आचार संहिता लगने की तारीख का ऐलान भी हो जाएगा।