उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, महिला की मौत, पति की हालत नाजुक
हल्द्वानी: बुधवार सुबह हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हो गया है। सीमेंट से लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जीतपुर नेगी निवासी पूरन अपनी पत्नी पदमा देवी (42) के साथ बाइक पर बरेली रोड से रामपुर रोड की तरफ जा रहे थे। शीतल होटल के पास सीमेंट से लदे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में पदमा की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। टीपीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ।
हादसे के बाद से महिला के स्वजनों में महिला की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका घरों में काम कर पति का हाथ बटाती थी। उसकी मौत की खबर जिसने सुनी वह स्वजनों को सांत्वना देने मोर्चरी पहुंचा।