उत्तराखंड: आज जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर सकती है। पार्टी को 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। इधर, प्रत्याशियों की दूसरी सूची में विलंब को देखते हुए डोईवाला, कोटद्वार, केदारनाथ, झबरेड़ा, पिरान कलियर, जागेश्वर, रानीखेत, टिहरी, लालकुआं, हल्द्वानी, रुद्रपुर विधानसभा सीट पर टिकट के दावेदार जोर लगाते दिखाई दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेशक पार्टी नेतृत्व से चुनाव लड़ने की अनिच्छा जाहिर कर चुके हों, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थक कार्यकर्ता उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की लगातार पैरवी कर रहे हैं। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार से मिला। कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को डोईवाला से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक डोईवाला सीट से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। त्रिवेंद्र सीट पर तीन बार विधायक रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। डोईवाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मोहित उनियाल को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा अभी तक प्रत्याशी घोषणा नहीं कर पाई है। कांग्रेस ने स्थानीय उम्मीदवार दिया है और इसके बाद भाजपा में भी स्थानीय उम्मीदवार की मांग उठ रही है।