देहरादून में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर घोर लापरवाही, अपमान
देहरादून: आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया, लेकिन राजधानी देहरादून में राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। देहरादून के मोहब्बेवाला में टाईटन रोड पर स्थित सामुदायिक केन्द्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। देर रात तक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने वाले आयोजकों ने सूर्यअस्त होने के बाद भी ध्वज को ससम्मान नीचे नहीं उतारा। इस पूरी घटना की सूचना एसएसपी, ज़िलाअधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और पटेल नगर कोतवाली को दे दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारतीय ध्वज संहिता में देश के राष्ट्रीय ध्वज (झंडा) को लेकर स्पष्ट नियम बनाए गए हैं,जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का साइज, कपड़ा, स्थान से लेकर अन्य सभी नियम हैं। इन्हीं नियमें ध्वजारोहण के समय को लेकर भी स्पष्ट किया गया है कि सरकारी भवन पर झंडा रविवार और अन्य छुट्टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जाता है। केवल विशेष अवसरों पर इसे रात को भी फहराया जा सकता है। परंतु घोर लापरवाही के चलते देहरादून में देश के गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है ।