पुलिस अपराध
उत्तराखंड से बड़ी खबर: सचिवालय में तैनात इस अफसर को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि सचिवालय में तैनात समीक्षा अफसर को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सिंचाई विभाग में तैनात समीक्षा अधिकारी कमलेश थपलियाल को 75000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि 2008 में विजिलेंस रिटायर्ड एक अभियंता से लंबित देवा भक्तों के एवज में एक लाख रिश्वत मांगी जा रही थी। सौदा 75 हज़ार रुपए में तय हुआ था। शिकायत के आधार पर विजिलेंस सोमवार ने देर शाम कमलेश थपलियाल को 75 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।