गढ़वाल मंडल
देहरादून ब्रेकिंग: पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में लगी भीषण आग
देहरादून: देहरादून के पटेलनगर के सहारनपुर रोड स्थित सुविधा स्टोर रविवार सुबह अचानक आग से दहक उठा। आग से लाखों का सामान जलकर राख होने का अनुमान है। सूचना पर फायर ब्रिगेड के पांच वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।
आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। रविवार सुबह करीब 9:40 बजे सुविधा स्टोर की चौथी मंजिल पर आग लग गई और देखते पूरे स्टोर में आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखते ही मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर अग्निशमन के वाहन मौके पर पहुंची और राहत कार्य मे जुट गई।