उत्तराखंड: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत 2 गिरफ्तार
रुद्रपुर: रुद्रपुर में एक स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिका समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात पुलिस को रुद्रपुर स्थित गैलेक्सी स्पा सेंटर में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली। जिसके बाद सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में टीम स्पा सेंटर पहुंची और छापा मारा। स्पा सेंटर संचालिका व स्वामी के मसाज कराए जाने की आड़ में देह व्यापार किए जाने की पुष्टि हुई। मौके से टीम ने आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
छापेमारी में स्पा सेंटर में कार्यरत युवतियों के पास थैरेपी व मसाज करने संबंधी प्रमाण पत्र भी नहीं मिले। इस मामले में सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में काम कर रही युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर संचालिका और स्वामी मसाज के नाम पर उनसे अनैतिक कार्य कराते हैं। इंकार करने से स्पा सेंटर से निकालने की धमकी देते है।
पुलिस ने स्पा सेंटर स्वामी आदर्शनगर, फरीदाबाद और हाल वनखंडी रोड ट्रांजिट कैंप निवासी संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजय पाल वर्मा तथा संचालिका जीए-49 पुल प्रहलादपुर, बदरपुर दक्षिण दिल्ली निवासी निकिता उर्फ नीतू बताया। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल, चार हजार की नकदी भी बरामद की गई।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।