उत्तराखंड: सड़क किनारे महिला की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देहरादून: देहरादून रोड पर अब्दुल कलाम चौक के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
गुरुवार को पुलिस को देहरादून रोड पर अब्दुल कलाम चौक के पास एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जांच में सामने आया कि महिला की उम्र करीब 55 वर्ष थी और उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं। पुलिस ने अब महिला की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।