पुलिस अपराध
उत्तराखंड: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर फेंका एसिड, चीख पुकार के बाद भागा आरोपी
देहरादून: देहरादून से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तिलक रोड पर घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर अज्ञात व्यक्ति ने एसिड अटैक कर दिया। जब बच्चे की चीख पुकार सुनी तो उसकी मां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। फिलहाल परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है।
जानकारी के अनुसार तिलक रोड भजन आश्रम तीन के निवासी दो वर्षीय रूद्र कटारिया रात के करीब 8:30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे की मां हिमांशी कटारिया भी उसके साथ थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने बच्चे की निकर पर एसिड डाल दिया। जिससे बच्चा चीखने चिल्लाने लगा उसकी मां ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। इस घटनाक्रम के दौरान बच्चे के पिता महेश कटारिया किसी काम से हरिद्वार गए हुए थे। एसपीएस राजकीय अस्पताल में बच्चे का मेडिकल कराया गया।