उत्तराखंड: होटल में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में पकड़े कई युवक-युवतियां
काशीपुर: राज्य में देह व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है, यह दिनों दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। जहां कई मामले सामने आ रहे हैं, अब वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पुलिस के साथ मिलकर कूड़ा थाना क्षेत्र से महज दूर स्थित होटल पैराडाइज में डेढ़ दर्जन से अधिक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। मामले में होटल मालिक समेत अन्य पकड़े गए लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है होटल मालिक और उसका बेटा पहले भी पॉस्को एक्ट के तहत जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर होटल में बीते कई दिनों से देह व्यापार का खेल चल रहा था। मामले की सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग रुद्रपुर की टीम, प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में छापा मार डेढ़ दर्जन से अधिक युवक युवती को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया मौके पर कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है। होटल मालिक की भी इसमें संलिप्तता पाई गई है, पकड़े गए लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी दबिश देने की कार्रवाई में जुटी है।