आप पार्टी के CM चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल जल्द थाम सकते हैं BJP का दामन
देहरादून: राजनीति में पार्टी नहीं अवसर मायने रखते हैं, और राजनीति में कब कौन किसका हो जाए कह नहीं सकते। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा के सूत्रों के अनुसार कर्नल अजय कोठियाल एक-दो दिन में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में गंगोत्री से चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हाल में ही अजय कोठियाल, भूपेश उपाध्याय समेत 300 लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। लोगों का कहना है कि पार्टी में जल, जंगल और जमीन के मुद्दों के आधार पर उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की बात कही लेकिन वह इन लोगों को चुनाव में कहीं भी नहीं दिखाई दिया। इस कारण कर्नल अजय कोठियाल सहित 300 लोगों ने पार्टी से अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया था।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। लेकिन पार्टी चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई। पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।