उत्तराखंड से बड़ी खबर, CM धामी ने चंपावत में 54 हजार वोटों से बंपर जीत दर्ज की
चंपावत: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मिली है। चंपावत उपचुनाव में जनता का फैसला आ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में बंपर जीत दर्ज की है। सीएम धामी 54121 वोट पाकर चंपावत उपचुनाव जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।
CM धामी की जीत का अंदेशा शुरू से ही लगाया जा रहा था क्योंकि जो माहौल 31 मई को मतगणना के दौरान देखा गया था इससे अंदाजा लग गया था कि सीएम धामी चंपावत में जीत दर्ज करने जा रहे है। हालांकि देखना यह था कि सीएम धामी की जीत का अंतर कितना रहता है।
आपको बता दें कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गोरलचौड़ मैदान के पास वन पंचायत भवन में सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई थी। इस चुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी थे।