कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी

बागेश्वर: बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है । यहां कपकोट तहसील में एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। पुलिस व एसडीआरएफ टीम युवक की खोजबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भयूं गांव निवासी जगदीश गिरी शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे सरयू किनारे बने घाट पर गया और नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में युवक की खोजबीन की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक नशे की हालत में संगम पर गया और कुुछ देर रुकने के बाद उसने नदी में कूद मार दी। युवक की चप्पले नदी किनारे मिली है। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है।