उत्तराखण्ड की स्कूलों में नए नया पाठ्यक्रम शामिल, शासनदेश जारी
New syllabus included in the schools of Uttarakhand, Government issued

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कक्षा से कक्षा 12 के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Health and Hygiene ) विषय को सम्मिलित किए जाने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिए हैं। सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि बच्चों को शिक्षित एवं जागरूक किए जाने के उद्देश्य से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के कक्षा से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Health and Hygiene ) विषय का पाठ्यक्रम सम्मिलित किये जाने हेतु तैयार कर उपलब्ध कराया गया है।
उत्तराखण्ड की स्कूलों में नया #Helth_and_hygiene नया पाठ्यक्रम शामिल pic.twitter.com/p1UHqBlQGn
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) September 20, 2022
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश का निदेश हुआ है कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Health and Hygiene) विषय पर तैयार पाठ्यक्रम को अनुमोदित करते हुये प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में उसे सम्मिलित किये जाने की श्री राज्यपाल