उत्तराखंड: कांग्रेस नेता के बेटे समेत छह पर गैंगस्टर की कार्रवाई, जाने पूरा मामला
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। देहरादून में राजपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के बेटे समेत छह लोगों पर गैंगस्टर में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार इन्होंने धोखाधड़ी कर कई लोगों को जमीनें बेची हैं। गैंग का लीडर प्रदीप गर्ग निवासी राजपुर रोड है। पुलिस ने इनकी संपत्तियों का आकलन शुरू कर दिया है।
बता दें कि राजपुर थाने में प्रदीप कुमार, अनिल कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड, प्रेम सिंह पयाल निवासी सिलकोटी, सुरेश नेगी निवासी सरोना, रामकिशोर बहुगुणा और अश्विनी बहुगुणा के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें अश्विनी बहुगुणा के पिता कांग्रेसी नेता हैं और कई महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर रह चुके हैं।
एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि इस गैंग का लीडर प्रदीप गर्ग है। इन्होंने लोगों को धोखे में रखकर विवादित संपत्तियों को बेचकर अवैध रूप से धन कमाया है। इनके खिलाफ राजपुर थाने में पहले से चार मुदकमे दर्ज हैं। अब इनकी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है। ताकि, संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जा सके।