पर्यटन- तीर्थाटन
अच्छी खबर: बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के 5748 मरीज़ों ने जीती कोरोना की जंग, पढ़ें जिलेवार आँकड़े
उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है. आज भले ही 7127 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. लेकिन 5748 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 184207 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 78304 एक्टिव केस बचे हुए हैं. बीते 24 घंटे में 285 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे. कुल मिलाकर आज 5748 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले. आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
जिलेवार आंकड़े
- अल्मोड़ा में 174
- बागेश्वर में 116
- चमोली में 216
- चंपावत में 211
- देहरादून में 1828
- हरिद्वार में 458
- नैनीताल में 689
- पौड़ी में 165
- पिथौरागढ़ में 304
- रुद्रप्रयाग में 162
- टिहरी में 221
- उधमसिंहनगर में 919
- उत्तरकाशी में 285