पुलिस अपराध
पेपर लीक का मुख्य आरोपी पूर्व BJP नेता संजय धारीवाल गिरफ्तार, 4.25 लाख बरामद

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल को एसआईटी ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बता दें संजय धारीवाल पर पचास हज़ार रुपए का इनाम घोषित था।वहीं मौके से चार लाख 25 हजार की नकदी और दो ब्लैंक चैक भी बरामद किए गए हैं।
बता दें आरोपी पटवारी एवं JE/AE पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी है। अभी तक इस मामले में 38 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसआईटी आरोपी धारीवाल की गिरफ़्तारी के लिए लम्बे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दे रही थी।
बता दें कुछ समय पहले आरोपी संजो धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहा था। आरोपी सरेंडर की कोशिश में था। लेकिन इससे पहले ही एसआईटी की टीम ने उसे दबोच लिया।


