फर्जी डॉक्टर प्रकरण में पुलिस ने की 22 वीं गिरफ्तारी
देहरादून: पुलिस ने एक और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।जिसमें अब तक कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बुधवार को गठित विशेष जांच दल द्वारा उक्त मुकदमे से संबंधित दो और चिकित्सक जिसके द्वारा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटका बंगलुरु से फर्जी डिग्री प्राप्त कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकरण कराया गया था। साक्ष्य संकलन के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त प्रकरण में अब तक कुल 22 गिरफ्तारियां की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी है ।
क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी द्वारा बताया गया की मुकदमा से संबंधित अन्य फर्जी चिकित्सकों के संबंध में समस्त जानकारी जुटा ली गई है कुछ चिकित्सक फरार है गिरफ्तारी हेतु 3 टीम नियुक्त की गई है शीघ्र समस्त चिकित्सकों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त चिकित्सक का विवरण
प्रकाश सिंह पुत्र राय सिंह निवासी एलआईजी 87 एमडीडीए कॉलोनी चंद्र रोड डालनवाला उम्र 41 वर्ष
मसूद अहमद पुत्र स्वर्गीय शब्बीर अहमद निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर सहारनपुर उम्र 34 वर्ष