धर्म-आस्था
Video: अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगा कावड़िया, देवदूत बनकर पहुचीं SDRF

हरिद्वार: मंगलवार से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई। देशभर से लोग हरिद्वार जल लेने पहुंच रहे हैं। वहीं बुधवार को भी गंगा जल लेने के लिए शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। इन्ही में से एक कांवड़िया के लिए एसडीआरएफ का जवान देवदूत बनकर आया।
दरअसल, बुधवार को एक कांवड़िया जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। वह गंगा स्नान कर रहा था कि इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा।एसडीआरएफ के जवान ने अपनी जान पर खेलकर इसे बचाया।
#WATCH | Uttarakhand: SDRF jawan saves a 'Kanwariya' from drowning near Kangra Bridge in Haridwar.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2023
(Source: SDRF) pic.twitter.com/CMzH4ZlgMQ