धर्म-आस्था
बदरीनाथ धाम पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, लिया बद्रीविशाल का आशीर्वाद
रुद्रप्रयाग: एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी शनिवार को अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने एयर चीफ मार्शल का स्वागत किया। प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने एयर चीफ मार्शल को प्रसाद भेंट किया।
बता दें इससे पहले शुक्रवार को एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पारिवारिक सदस्य और वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।