पर्यटन- तीर्थाटन
VIDEO: आखिर अलग अलग दिन क्यों खुल रहे यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट?
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का श्री गणेश हो गया है. 14 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट 12.15 मिनट पर विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ खोल दिये गए. गंगोत्री धाम क्व कपाट 15 मई को 7.30 मिनट पर खुलेंगे.
इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अलग अलग दिन खुल रहे है. अक्षय तृतीया को हर साल दोनो धामो के कपाट एक साथ खुलते है. या वर्ष अक्षय तृतीया पर्व का शुभ मुहूर्त 14 से 15 मई तक है. अक्षय तृतीया 14 मई को सुबह 7.15 मिनट से 15 मई 7.50 मिनट तक है.