अंकिता मर्डर केस… परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल
ऋषिकेश: ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी को हत्यारों ने पहले बुरी तरह मारा फिर उसे नहर में धक्का दे दिया, जिस कारण पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। बता दें कि पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी का शव शनिवार को नहर से बरामद कर लिया गया था, जिसके बाद अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुई।
अंकिता भंडारी की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। हालांकि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है।
आज अंकिता भंडारी के परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है। साथ ही सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि वह कंप्लीट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे। या वे फिर से पीएम कराने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है किआखिर प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे।
फिलहाल प्रशासन परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मनाने के लिए जुटे है। अंकिता के भाई ने कहा क जब तक पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, तब तक हम अंत्येष्टि नहीं करेंगे।