चीला नहर से बरमाद हुआ अंकिता का शव, परिजनों ने की शिनाख्त

ऋषिकेश: उत्तराखंड पुलिस SDRF ने चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी के शव को बरामद कर लिया है। नहर से शव को बाहर निकालने के बाद SDRF ने अंकिता के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया। अंकिता के पिता ने शव की शिनाख्त अंकिता के रुप में की है।
आपको बता दें कि 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देर रात प्रशासन ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया। प्राशासन की टीम ने रिसॉर्ट के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया।
वहीं उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि अंकिता भंडारी केस में पुलिस ने तत्परता से केस वर्कआउट कर हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। मुख्यमंत्री के आदेश से आरोपियों की संपत्ति पर भी कार्यवाही की जा रही है। लोगों से अपील है कि पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। पटवारी को निलम्बित करने के आदेश शासन द्वारा दे दिए गए हैं।