धर्म-आस्था
थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे परिवार के साथ पहुंचे केदारनाथ धाम

रुद्रप्रयाग: सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार आज श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार आज दोपहर श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन को पहुंचे। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे।गौरतलब है कि इन दिनों सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तराखंड में हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने उत्तराखंड में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया था। थल सेनाध्यक्ष रविवार को सुबह लगभग 9 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।