गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड के इन तीन जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के 3 जिलों में रविवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को प्रदेश के तीन जनपद देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 21, 22, 23, 24 और 25 अगस्त को प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।