गढ़वाल मंडल
हरिद्वार: मां की गोद से गायब हुआ सात महीने का बच्चा, तलाश में टीमें दिल्ली-यूपी रवाना

हरिद्वार: विजयनगर गाजियाबाद से एक परिवार पांच दिन पहले हरिद्वार घूमने आया था। शनिवार रात पूरा परिवार सिटी कंट्रोल रूम के बगल स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय परिसर में सो गया। उसी दौरान रेखा की गोद में सो रहे सात महीने के बेटे अभिजीत का किसी ने अपहरण कर लिया।
तड़के चार बजे आंख खुलने पर बेटा गायब मिला तो परिवार ने उसकी तलाश की। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा समेत अन्य जगहों पर तलाश किया। सोमवार सुबह चार अलग-अलग टीमों को दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश रवाना किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही बालक को बरामद कर लिया जाएगा।