बैडमिंटन सुपरस्टार साइना नेहवाल पहुंची केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम
रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं पद्मश्री और ओलंपिक मेडल विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है।
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल प्रसाद केदारनाथ धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना की। बता दें कि वह 1 घंटे तक मंदिर में रहीं। जिसके बाद उन्होंने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा दिए गए प्रसाद को ग्रहण किया।
साइना नेहवाल अपने पिता के साथ बाद में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि के दर्शन करने भी गई। उन्होंने यहां पर कई सारे फोटो खिंचवाए, जो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहे हैं। रविवार दोपहर बाद साइना नेहवाल अपने पिता के साथ बदरीनाथ धाम पहुंची और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। गौरतलब है कि साइना अभी तक 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं, जिसमें 10 सुपर सीरीज खिताब हैं।