उत्तराखंड में बड़ा हादसा: मरीज को ले जा रही एंबुलेंस की कार से भिड़ंत, मरीज की मौके पर ही मौत

हरिद्वार: हरिद्वार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस की एक कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में मरीज ने मौके पर ही मौत हो गई जबकि एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों सहित 4 को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को लक्सर के चिड़ियापुर निवासी एक कंपनी में तैनात गॉर्ड जगजीत सिंह की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिेए अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में रानीपुर झाल के पास एंबुलेंस की कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की एंबुलेंस पलट गई।
एंबुलेंस पलट गई और एंबुलेंस में मौजूद मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एंबुलेंस और कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं गॉर्ड जगजीत सिंह के शव का पंचमाना भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
उत्तराखंड में सड़क हादसों का दिन, पौड़ी और हरिद्वार में कई सड़क हादसे
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्कयू कर सकुशल निकाला
सोमवार को सिंधी खाल दुगड्डा मोटर मार्ग पर एक आई-20 कार गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी दीपक पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया। उक्त वाहन में 4 व्यक्ति सवार थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त चिकित्साल कोटद्वार भेजा गया।
घायल व्यक्ति का नाम पता…
• ऋषभ राणा निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली उम्र- 21 वर्ष।
• ऋषभ माथुर पुत्र रोजकुमार माथुर, निवासी आगरा उम्र-23 वर्ष।
• अभिषेक पाण्डे पुत्र प्रवीण पाण्डे निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र- 29 वर्ष।
• आशीष गिल पुत्र सुरेश गिल, निवासी पल्लभरपुर मेरठ उम्र- 22 वर्ष।