राजनीति
उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर: 8 से 10 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी का दमन
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से उथल पुथल होने वाली है। कांग्रेस के कुछ विधायक बगावत पर उतारू हो गए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। जिसमें पांच विधायक कुमाऊं और तीन विधायक गढ़वाल के बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनने और करन के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सब नाराज है।वही करीब 10 विधायक कल देहरादून में गोपनीय बैठक करेंगे। विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश , विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी बैठक में शामिल हो सकते है।