पुलिस अपराध
उत्तराखंड से बड़ी खबर, यहां बंदूक की नोंक पर ज्वैलर्स की दुकान में डकैती, मचा हड़कंप
देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेलाकुई में ज्वेलर से लाखों की नगदी व ज्वेलरी की लूट का मामला सामने आया है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेलाकुई के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित वेलकम ज्वेलर्स के नाम से मुस्तकीम की सुनार की दुकान है। रात को में बदमाशो ने दुकान मालिक मुस्तकीम के बच्चे को बंदी बनाकर तिजोरी पर हाथ साफ किया। उसके बाद बदमाश मुस्तकीम के सिर पर पिस्टल की बट से वार करके फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।