उत्तराखंड से बड़ी खबर, BJP के संपर्क में हैं कांग्रेस के कद्दावर नेता, मची खलबली
देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर मिली है। सीएम धामी कहां से उपचुनाव लड़ेंगे इसका जवाब तो सबको मिल गया है। अब इस बीच एक और बड़ी खबर मिल रही है। दरअसल, सत्ताधारी भाजपा राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका देने के मूड में है।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस के एक कद्दावर नेता समेत कुछ विधायक पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में बताए जा रहे हैं। यह कद्दावर नेता कौन है यह जानकारी तो फिलहाल नहीं मिली है लेकिन इनके बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले विधायक और मंत्री भी रह चुके है।
इस दिग्गज नेता के बारे में सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली जाकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की है। आज 23 अप्रैल को भाजपा के महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस नेता से बातचीत आगे बढ़ सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के एक कद्दावर नेता के साथ कुछ विधायक अगर भाजपा में जाते हैं, तो यह 2016 के बाद से कांग्रेस पार्टी के भीतर बड़ी टूटफूट साबित हो सकती है।
2022 के चुनाव में सत्ता वापसी का दावा कर रही कांग्रेस सिर्फ 19 सीटें ही जीत सकी। कांग्रेस की हार के पीछे गुटबाजी भी एक बड़ी वजह रही है। कांग्रेस की हार के बाद हाईकमान ने कड़ा फैसला लेते हुए राज्य के दो बड़े नेताओं पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के गुटों को दरकिनार कर यशपाल आर्य को नेता विपक्ष और करन माहरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद दिया।
कांग्रेस ने भले ही यह फैसला गुटबाजी का समाधान करने को लिया हो लेकिन नए प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद से ही पार्टी में असंतोष बढ़ गया है। इसकी झलक हाल ही दिखी जब पिछले दिनों माहरा और आर्य ने पदभार ग्रहण किया, तो बड़ी संख्या में नाराज़ विधायक उनके समारोह में शामिल नहीं हुए।
अब ऐसे में परिस्थिती कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा वाली आ गई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बेशक कांग्रेस में एकजुटता का दावा कर रहे है लेकिन इस खबर ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी कांग्रेस में सेंधमारी कर किन-किन चेहरों को पार्टी में शामिल करा पाती है।