कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड से बड़ी खबर, इस महिला डिग्री कॉलेज में दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। ताजा मामला हल्द्वानी का है। बता दें कि बीते दिन महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में दो छात्राओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कॉलेज में हड़कप मच गया।
बीते शनिवार को कॉलेज में छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था और मंगलवार को रिपोर्ट आई दो कॉलेज में हड़कंप मच गया। दो छात्राएं पॉजिटिव पाई गई।
वहीं इसके बाद पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ तिवारी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए प्रोटोकॉल के सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।