पुलिस अपराध
बड़ी खबर: देहरादून के रेलवे कॉलोनी के खंडहर से मिला व्यक्ति का अधजला शव
देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर मिली हैं। देहरादून रीठामंडी स्थित रेलवे ट्रेक के निकट एक खंडहर से एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ, जिसके चलते उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को पहचान के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया गया है, वहीं आसपास रहने वाले परिवारों से पूछताछ की जा रही है। लक्खीबाग चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे क्वा स्थित एक खंडहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव आधा जला हुआ था। मृतक के दाएं हाथ पर विमला लिखा हुआ है, वहीं बाएं हाथ पर टेटू से दो बच्चों के फोटो बने हैं। इसके अलावा उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हो पाया है, जिससे उसकी पहचान हो सके।