बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का चुनाव ना लड़ने का ऐलान, देखें वीडियो
सियासी उठापटक के बीच उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री कद्दावर नेता हरक सिंह रावत के एक बयान ने उत्तराखंड में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. साल 2016 में कांग्रेस से भाजपा में आए यशपाल आर्य के घर वापसी के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है. कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने चुनाव से ऐन वक्त पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. आज कैबिनेट बैठक से बाहर आने के बाद हरक सिंह रावत ने सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हूं कि चुनाव लड़ूँ,” हरक सिंह रावत कहते हैं कि मेरा मन नहीं है कि मैं चुनाव लड़ूँ क्योंकि 6 बार उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक वे विधायक रह चुके हैं. हालांकि हरक सिंह रावत या भी कह रहे हैं कि कई बार मन और संकल्प कुछ होता है और परिस्थितियां कुछ और होती हैं.