राजनीति
बड़ी खबर: उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक होंगे राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक का जिम्मा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा गया है.
इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को यूपी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जबकि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर को क्रमश: मणिपुर और गोवा में सरकार गठन के लिये पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है.